मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार वसूली का मामला, घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर सहित पूर्व पार्षद को भेजा जेल,मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश जारी

0
102
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर के व्यापारी को टॉर्चर कर पचास हजार वसूलने वाले कस्बा चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर सहित पार्षद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। चौकी इंचार्ज अपने साथियों संग सहमे दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों को जेल भेजते समय साथी पुलिस कर्मियों के चेहरे मायूसी भरे दिखे।

क्या था पूरा मामला।
घाटमपुर नगर निवासी व्यापारी उदय प्रकाश साहू ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराए मुकदमे में पुलिस को बताया कि वह नगर में मोमबत्ती का कारखाना चलाते हैं। आरोप लगाया कि पुलिस ने कारखाने की लाइसेंस न होने का डर दिखाते हुए घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी व एस एस आई अनुज नागर उसे कस्बा चौकी ले गए। जहां पर उसे टॉर्चर किया और उससे 50 हजार रुपये वसूल लिए। आरोप है, कि पुलिसकर्मियों ने तीस हजार रुपये नकद लिए और बीस हजार का ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया है। व्यापारी ने वापस लौटने पर वसूली की शिकायत उ.प्र. आदर्श कानपुर पूर्वी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा से की तो व्यापार मंडल ने पुलिस अधिकारियों को व्यापारी के साथ हुई घटना के बारे में बताया कि घटना की जांच घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने की। जांच में कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी सहित सब इंस्पेक्टर अनुज नागर, पूर्व पार्षद राजपूत साहू समेत मेडिकल स्टोर संचालक आशीष पाण्डेय दोषी पाए गए। एसीपी ने रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी थी। कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीश चंद्र ने बताया कि घाटमपुर में व्यापारी के साथ हुई वसूली मामले में घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी व सब इंस्पेक्टर अनुज नागर को सस्पेंड कर दिया है। व्यापारी की तहरीर पर जांच में संलिप्त पाए गए पूर्व पार्षद राजपूत साहू व मेडिकल स्टोर संचालक आशीष पाण्डेय के भी विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इंस्पेक्टर बोले – चौकी इंचार्ज सहित तीन को जेल भेजा गया मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश जारी है।
इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष चौधरी, सब इंस्पेक्टर अनुज नागर, पूर्व पार्षद राजपूत साहू को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। मेडिकल स्टोर संचालक की तलाश की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here