बाबू सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस,डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0
65
Oplus_131072

फतेहपुर। वाराणसी में बाबू सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के नवीनीकरण के बाद उसका नाम बदल देने पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने कचेहरी प्रांगण में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि काशी के प्रतिष्ठित स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटाना बहुत ही शर्मनाक है। काशी के गौरवशाली विरासत का अपमान है। ज्ञापन में स्टेडियम का नाम पुनः बहाली करते हुए बाबू संपूर्णानंद स्टेडियम ही रहने दिया जाए। बाबू संपूर्णानंद ने ही बनारस का नाम बदलकर वैदिक नाम वाराणसी रखा था। वह एक ईमानदार राजनीतिज्ञ के साथ साथ सच्चे देश भक्त थे। इसलिए स्टेडियम से उनका नाम हटाना भाजपा की ओछी राजनीति का प्रमाण है। शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने भाजपा की नाम बदलो राजनीति की तीखी

एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

आलोचना की। कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं से अंजान रहते हुए पूरे देश में अपना नाम छापना चाहती है। बाबू संपूर्णानंद जी के प्रति काशी नगरीवासियों की अटूट श्रद्धा है। कांग्रेस पार्टी उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। विरोध प्रदर्शन में प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे ने भी नवीनीकरण की आड़ में मोदी जी द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने की कार्यवाही को वाराणसी वासियों की भावनाओं पर कुठाराघात करार दिया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, संतोष कुमारी शुक्ला, अशीष गौड, राजन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष मोहसिन खान, ओम प्रकाश गिहार, पंडित रामनरेश महाराज, शोभा दुबे, शब्बीर अहमद, हम्माद हुसैन, शाहरुख खान, अभिषेक प्रताप सिंह, फारूक खान, अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here