कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय मेगा इवेंट पैनोरमा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इवेंट में देश भर के लगभग 40 विद्यालयों के अध्ययनरत लगभग 400 से अधिक प्रतिभागी टेक्नो, कल्चरल, लिटरेरी, स्पोर्ट्स फिएस्टा में भाग लेने वाले हैं और लगभग 10 हजार लोग दर्शक दीर्घा में सम्मिलित होकर समारोह की गरिमा में चार चांद लगाने वाले हैं। पैनोरमा के माध्यम से डी पी एस कल्याणपुर में देश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आत्म अभिव्यक्ति का सशक्त मंच प्रदान करता है।
इस समारोह में साहित्यिक पैनल के अंतर्गत किस्सा गोई शैली में दास्तान ए गोई, संवाद शैली में द्वैत द्वार, लोक कथा गायन,गुली क्रिकेट,रिदम रैपसोडी, डांस मेनिया, ट्रेजर हंट, फुटबॉल मेनिया, बॉलीहाॅली, ब्रेन पजल खेल सहित विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं चुनौती के रूप में प्रतिभागियों के समक्ष होंगी। जिसमें अपनी कला, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, तकनीकी व साहित्यिक अभिव्यक्ति के कौशल का सर्वोत्तम प्रदर्शन विभिन्न प्रतिभागी कर सकेंगे। इस समारोह के लिए विद्यालय के परिसर में लगभग 400 प्रतिभागियों के ठहरने भोजन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की मेज़बानी विद्यालय की ओर से की गई है।
इस इवेंट को संचालित करने में विद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने कोर टीम मेंबर्स और मीडिया प्रभार को संभाल रखा है उनमें फेस्टिवल को-ऑर्डिनेटर के पद पर दिविषा चोपड़ा, आदित्रि टंडन, आशुतोष जालान,आराध्या हिम्मत राम तथा मीडिया प्रभारी के तौर पर सुहान नरूला, मायशा सेजपाल और विराज सिंगर कार्यरत हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा प्रकाश ने समस्त प्रतिभागी टीमों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए यह व्यक्त किया कि इस समारोह के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों में नेतृत्व प्रबंधन एवं प्रशासन के कौशल का सर्वोत्तम विकास करने के लिए कटिबद्ध हैं।
प्रधानाचार्या ने अभिभावकों, मीडिया, प्रबंधन स्टाफ और विद्यार्थियों के अपेक्षित सहयोग और समन्वय की अभिलाषा जताते हुए इसे एक टीम वर्क का नाम दिया जो शिक्षा जगत में नवीन आयाम रचने के लिए तत्पर है।