फतेहपुर। बड्स एक्ट 2019 लागू करने व निवेशकों का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर पिछले पचास दिनों से धरना दे रहे ठगी पीड़ितों का शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते धैर्य जवाब दे गया और ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले धरना दे रहे निवेशकों ने पटेल मगर चौराहा पहुंचकर चौराहा जाम कर दिया। मुख्य मार्ग के दोनों ओर ठगी पीड़ितों के जाम लगा देने से आईटीआई रोड, कचहरी रोड, पत्थरकटा चौराहा, शादीपुर रोड व रेलवे स्टेशन रोड, सप्लाई ऑफिस वाली सड़क पर आने जाने वाले वाहन जहां के तहां ठहर गये। जाम लगाए जाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय कचेहरी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह समेत भारी पुलिस बल व महिला थाना की फोर्स मौके पर पहुँचे व जाम खुलवाने के प्रयास करने लगे। जाम लगाए हुए लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को बैकफुट पर लौटना पड़ा। सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां काफी देर तक तीखी बहस के बाद आखिरकार कोतवाल तारकेश्वर राय व जिला महासचिव सतीश कुमार की वार्ता सफल हुई और आंदोलनकारियों को डीएम के माध्यम से शासन को मांगो से संबंधित ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट लाने पर राज़ी किया गया। जिसके फलस्वरूप चौराहे पर धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने सड़क से जाम हटाया। सड़क मार्ग जाम किये जाने के दौरान एम्बुलेंस, स्कूली बस, सैकड़ों निजी चार पहिया वाहन, मोटर साइकिल समेत ई-रिक्शा जाम में आधे घण्टे से अधिक समय तक फंसे रहे। ठगी पीड़ितों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित मांगो का ज्ञापन सौंपकर समाधान कराये जाने की मांग किया। इस मौके अवधेश कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार साहू, संजय कुमार, चंद्रशेखर प्रजापति, रामशरन दास, मातादीन पाल, राम प्रकाश, विजय पाल, धर्मेंद्र सिंह आदि रहे।
पटेलनगर चौराहे पर जाम लगाए ठगी पीड़ित।
पीएम सीएम व जिले के जिम्मेदारों का करेंगे पुतला दहन
ठगी पीड़ितों ने अपनी सुनवाई न होने की दशा में 22 अक्टूबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम में पीएम, सीएम व जिले का अफसरों का पुतला दहन की घोषणा की है। जिसके सम्बंध में 15 अक्टूबर को उन्होने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी भेजा है।
जाम से छोटे बच्चे भी हुए परेशान
ठगी पीड़ितों के पटेल नगर चौराहा जाम किये जाने से आमजन के साथ छोटे छोटे बच्चों को लेकर जाने वाली एक निजी स्कूली बस भी फंस गयी। जाम खुलने तक बच्चे बस में बिलबिलाते रहे।
कोतवाल व धरना दे रहे लोगों में हुई तकरार
धरने के दौरान सड़क मार्ग को खाली कराये जाने के लिए पहुंचे कोतवाल तारकेश्वर राय व ठगी पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे जिला महासचिव सतीश कुमार वर्मा में जाम खुलवाने को लेकर भी तकरार हो गयी। इस दौरान धरना दे रहे लोगों को प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज की घुड़की दी गयी। जिस पर लोग और भड़क गये। लोगों ने कोतवाल पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर कोतवाल ने तुरंत खेद प्रकट कर मामले को शांत किया।
बड्स एक्ट लागू करे सरकार
धरना दे रहे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिला महासचिव सतीश कुमार वर्मा ने मांग किया कि चिटफंड कंपनियों में निवेशकों के रुपये को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार में बड्स एक्क्त 2019 बनाया गया था जिसके तहत निवेशकों का भुगतान किए जाने की व्यवस्था की गई लेकिन ठगी पीड़ितों के मामले में जिला प्रशासन व सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही। निवेशक हताश हैं और लगातार 50 दिनों से आंदोलन कर रहे है लेकिन उनकी कोई सुधि नही ले रहा है। ऐसे में उनका धरना आंदोलन की तरह जारी रहेगा।