छात्रों ने स्कूल में छात्र को पीटा,लगवाए धार्मिक नारे,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

0
60
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित हरि गोपाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दसवीं के एक छात्र ने रविवार दोपहर सेन पश्चिम पारा थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले आधा दर्जन नाबालिग छात्रों ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की है। आरोप है, कि छात्रों ने उससे धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा था। छात्र ने विरोध किया तो सभी ने उसे जमकर पीटा। इसके बाद छात्र से धार्मिक नारे लगवाए। छात्रों ने धार्मिक नारे लगाते हुए छात्र का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं उन्होंने छात्र का धार्मिक नारा लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पीड़ित छात्र ने छात्रों के खिलाफ सेन पश्चिम पारा थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

पीड़ित छात्र का आरोप है, कि जब उसने मारपीट की शिकायत स्कूल में टीचरों से की तो टीचरों ने छात्रों को बुलाकर डांटने के साथ दोबारा ऐसा करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी भी दी थी। लेकिन छात्रों ने इसे अपना अपमान समझ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। उसके पास कई लोगों के फोन भी आ जा रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here