उन्नाव।गंजमुरादाबाद नगर में स्थित रामलीला मैदान में प्राचीन रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्रीगणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही श्रीराम लीला समिति गंजमुरादाबाद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सबसे पहले नारद मोह की लीला का मंचन किया गया।
एक बार की बात है देवर्षि नारद हिमालय पर्वत की एक गुफा में तपस्या कर रहे थे। तभी इन्द्र को भ्रम हो गया कि नारद मेरा सिंहासन लेना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने मित्र कामदेव को तपस्या भंग करने केलिए भेजा किन्तु वह असफल रहा। नारद जी को कामदेव पर विजय प्राप्त करने का अभिमान हो गया। इसी अभिमान को दूर करने केलिए भगवान विष्णु ने अपनी माया का प्रयोग कियाऔर नारद के मोह को भी दूर किया।