उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पंचूपुरवा गांव में हुई 20 लाख की डकैती की घटना में फरार चल रहे पच्चीस हजार रूपये के इनामी बदमाश के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। घटना में शामिल अब तक पांच लुटेरे जेल भेजे जा चुके हैं।
ज्ञातब्य है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचूपुरवा में 13 सितंबर को ट्रांसपोर्टर प्रियांशू गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता और उसके बच्चों को बंधक बनाकर आधा दर्जन लुटेरों ने दो लाख रूपये की नगदी और 18 लख रुपए के जेवर लूट ले गए थे। लूट की चर्चित इस घटना में ग्राम रबड़ी के निवासी अनुज कुमार पाल अभी भी फरार चल रहा हैं।पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थी किंतु उसका पता न चलने पर 15 दिन पूर्व उक्त लुटेरे पर पच्चीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। कल शुक्रवार को बांगरमऊ कोतवाल राजेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनुज कुमार पाल के घर पर कुर्की की कार्यवाही के पहले मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की है। यहां यह ज्ञातव्य है कि इस घटना में दो बदमाश न्यू कटरा निवासी सक्षम पाल ऊर्फ अंशू और पन्नी टोला निवासी अभिषेक पाल को ग्रामीणों ने ही पड़कर पुलिस को सौंप दिया था।घटना में लूटे गए माल बारामदगी के दौरान इन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी और दोनों बदमाश घायल हो गए थे।इसके बाद घटना में शामिल रहे तीन आरोपियों नें न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि इनामी बदमाश के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।