हथगाम,फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी गांव में कंपोजिट स्कूल के सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार पुत्र रामकुमार 52 वर्ष निवासी कुलड़िया थाना खागा को नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। एसपी धवल
पुलिस हिरासत में आरोपी शिक्षक।
जायसवाल की ओर से चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश व क्षेत्राधिकार खागा के निकट पर्वेक्षण में शनिवार को थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु०अ०स० 259/2024 धारा 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के नामजद वंचित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र रामकुमार टिकरी मोड़ के पास थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा चौकी प्रभारी नौबस्ता, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक करवाई कर न्यायालय भेज दिया।