महाठग राजेश मौर्य की पत्नी को सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार,करीब आठ साल से फरार चल रही थी, ठगी के काम में बराबर का देती थी साथ

0
94
Oplus_131072

फतेहपुर। कई जिलों में अरबों रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड की फरार पत्नी पूजा मौर्य को एसटीएफ ने कानपुर से गिरफ्तार किया है। पूजा मौर्य पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बता दें कि उसका पति राजेश मौर्य पहले से जेल में बंद है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरिहापुर गांव के निवासी राजेश मौर्य पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ पुलिस हिस्ट्रीशीटर की कारवाई भी कर चुकी है। उसकी पत्नी पूजा मौर्य पर दो मुकदमे दर्ज थे और पुलिस ने उसे कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूजा मौर्य को एसटीएफ के निरीक्षक जय प्रकाश

पुलिस टीम की गिरफ्त में पचास हजार की इनामी पूजा मौर्या।

राय के सहयोग से पकडा गया है। पूजा ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 2015 में राजेश मौर्य से हुई थी। उसके पति ने एक एनजीओ बनाकर प्रयागराज, कौशाम्बी और फतेहपुर में धन दोगुना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी की। राजेश मौर्य ने कहा कि हमारा मिशन संस्था के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई और दोनों आरोपी फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के नेहरू नगर में नाम बदलकर राजा सिंह के नाम से रह रहा था। प्रयागराज एसटीएफ ने उसे तीन जुलाई 2024 को सरदार के वेश में पकड़कर जेल भेजा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here