ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर हुसैनी मस्जिद में हुआ बेहतरीन प्रोग्राम

0
76
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) में स्थित हुसैनी मस्जिद में ग्यारहवीं शरीफ के मुबारक मौके पर बीती रात पीराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी रह० अलै० की याद में एक प्रोग्राम किया गया जिसमें बड़े पीर की शान में मनकवत पढ़ने के साथ ही उन पर बेहतरीन तकरीर भी की गई।

प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज मोहम्मद आसिफ ने कुरआने पाक की तिलावत से की। उसके बाद बड़े पीर दस्तगीर की शान में मनकबत का दौर चला जिसमें शायर फजलुर्रहमान ने भी अपना बेहतरीन कलाम पढा। हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना व कारी मोइनुद्दीन कादरी ने बड़े पीर की शान बयान करते हुए कहा कि जिस तरह सारे नबियों में सबसे आला मरतबा प्यारे आका सरकारे दो जहां का है जिन्हें इमामुल अंबिया कहा गया है। इसी तरह सारे पीरों में सबसे आला मरतबा पीराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी रह० अलै० का है, जिन्हें इमामुल औलिया कहा गया है। बड़े पीर दस्तगीर को अल्लाह ने वह मरतबा अता किया है जो किसी पीर को अता नहीं किया। प्रोग्राम के आखिर में फातिहा हुई जिसमें मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली, तरक्की व भाईचारे के लिए दुआएँ मांगी गयीं। इस मौके पर समाजसेवी फजलुर्रहमान, हबीबुल रहमान बाबूजी, नबीदाद खान, जान मोहम्मद, अख्तर अली, ताहिर अली, दिलशाद, दीन मोहम्मद, आशिक अली, मोहम्मद इसहाक, अजीजुर्रहमान आदिल, अकरम, मो०आमिर, फरहत मिस्त्री, जियाउर्रहमान बबलू सहित तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here