उन्नाव।डायल 112 पुलिस की लखनऊ टीम के साथ आई नाट्य संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपातकाल में समस्या से निपटने के लिए छात्रों व नागरिकों को जागरूक किया।इस दौरान डायल 112 की टीम साथ में मौजूद रही।
प्रदेश सरकार द्वारा नुक्कड़ नाटक एक पहल के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लखनऊ के डायल 112 मुख्यालय के पुलिस दल के साथ आई विविध सेवा संस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम के सदस्यों द्वारा उन्नाव 112 निरीक्षक सुनील सिंह व हरिओम चतुर्वेदी के नेतृत्व में बुधवार को फतेहपुर चौरासी कस्बा स्थित आर.बी.एस इंटर कॉलेज व शीतला देवी चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मार्ग दुर्घटना आग लगने की घटना घरेलू हिंसा मारपीट छेड़छाड़ व अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जागरूक किया।संस्थान के कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नगर के लोगो को रोचक तरीके से समझाया गया।क्षेत्र के काली मिट्टी निवासी अभिनेता सूरज गौतम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति में बताया कि पहले थाने में पुलिस कर्मियों की उपलब्धता के अनुसार पिकेट ड्यूटी हुआ करती थी।लेकिन अब डायल 112 की टीम वाहन के साथ मौजूद हैं।अब समस्या आने पर आपके कस्बे आपके गांव के पास आसानी से पुलिस उपलब्ध है।किसी भी आपात समस्या में हम डायल 112 का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा एक हाथ तुम आगे बढ़ाओ तभी कोई पकड़ेगा एक कदम तुम साथ चलो तो हर कोई साथ चलेगा। एक हाथ मदद के लिए आप 112 का पकड़िए।नाट्य कलाकारों में सरबजीत सिंह मोहम्मद इकबाल संतोष विश्वकर्मा सूरज गौतम आकाश आनंद स्वाति के अलावा विद्यालय स्टाफ में प्रबंधक महेंद्र सिंह प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह चालक मुलायम सिंह आदि मौजूद रहे।