अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार,बाइकों के अलावा अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद

0
94
Oplus_131072

खागा,फतेहपुर।सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस को एक मोटर साइकिल गैंग को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए शातिर चोरों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। वहीं एक अवैध असलहा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं और इनके खिलाफ फतेहपुर जिले के अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की छह मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस के साथ शातिर मोटर साइकिल चोर शीनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी अड़ारूपुर मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुर घोष, हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी मडईहार मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुर घोष को मधुकरी आश्रम नौबस्ता से गिरफ्तार कर

पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए बाइक चोर।

स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष पर रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट भेजा गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के मोटर साइकिल चोर हैं और इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन शातिर अपराधियों की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी, लेकिन यह लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। जिन्हें गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा, दिलीप कुमार, आकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, ओमप्रकाश पाण्डेय, पकंज त्रिपाठी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक मौर्य, राजेश कुमार, इन्द्रवीर सिंह शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here