एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को एवं डीडीआरसी भिण्ड के पेशेवर दल द्वारा मेहगांव जनपद पंचायत में चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन

0
56
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।प्रशासनिक अधिकारी डीडीआरसी (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) भिण्ड ने बताया कि आज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को एवं डीडीआरसी भिण्ड के पेशेवर दल द्वारा मेहगांव जनपद पंचायत में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 130 हितग्राहियों को चिन्हांकित कर विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण, ट्राईसाईकिल, मोटर ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, कान की मशीन, स्मार्ट केन एवं कृत्रिम हाथ एवं पैर वितरण हेतु सूची तैयार की गयी है। उक्त शिविर निरन्तर 21 अक्टूबर तक संचालित रहेंगे जिसमें जिले के समस्त दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाकार उन्हें परीक्षण पर्ची (सहायक उपकरण) उपलब्ध करायी जावेगी। जिसे उन्हें आगामी वितरण शिविर में साथ लेकर आना होगा उसी पर्ची से पहचान कर उन्हें सहायक उपकरण प्रदाय किया जायेगा। साथ ही ऐसे दिव्यांगजन

जिनके ऑनलाईन यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय जिला अस्पताल में तत्काल अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाईन अर्थात डिजिटल प्रारूप में तैयार कराने होंगे।
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिल्ली द्वारा दिव्यांगजनों को प्रत्येक योजना में लाभ हेतु यूडीआईडी कार्ड को अनिवार्य किया गया है। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला भिण्ड श्री दिनेश शाक्य, श्री आशीष मिश्रा समग्र अधिकारी जनपद मेहगाँव, श्री मनीश सिंह कुशवाह प्रशासनिक अधिकारी, श्री पंचम सिंह, श्री गंगाराम, श्री राघवेन्द्र, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती मुनमुन कुमारी, डॉ दीपक एलिम्को एवं कृष्णा आर्य एलिम्को आदि उपस्थित हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here