सरसौल/कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवामीर के पास अनियंत्रित होकर वैगन आर कार खड़ी डीसीएम से टकराई, जिससे कार में सवार , दरोगा और महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस के द्वारा दोनों घायलों का इलाज के लिए सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहां चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया, मृतक की पहचान दरोगा सागर सिंह , (कानपुर बर्रा 8 निवासी,के रूप)में पुलिस परिचय पत्र से की गई , महिला मित्र की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से वैशाली सिंह (सरेनी रायबरेली) के रूप में की गई
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि , मृतक परिजनों को जानकारी दे दी गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
देखें वीडियो।