घाटमपुर मां कुष्मांडा सरोवर में नाग नाथन कार्यक्रम संपन्न,कन्हैया ने कालिया का किया मान मर्दन,गगनभेदी जयकारों की रही गूंज, भारी पुलिस बल रहा तैनात

0
60
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर के कुष्मांडा मंदिर स्थित सरोवर में मंगलवार देर शाम नागलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालीदह बने कुष्मांडा मंदिर के तालाब में नाव के सहारे मध्य में पहुंचे नटखट कन्हैया ने आसपास मौजूद भारी भीड़ द्वारा लगाए जा रहे जयकारों के बीच कालिया का मान मर्दन किया लगभग एक दर्जन झांकियों के साथ नगर के मुख्य मुख्य मार्गों में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका भक्तों ने जगह जगह स्वागत सत्कार किया।

घाटमपुर नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर स्थित सरोवर में शुरू हुए नाग का मान मर्दन कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा ड्रमों को जोड़ कर एक नाव का निर्माण किया गया जिसमें संगीत मंडली के साथ भगवान श्री कृष्ण, भैया बलराम के साथ सवार थे। सरोवर के मध्य में पेड़ की डालों के सहारे एक नाग का स्वरूप बनाया गया जहां नाव पर सवार होकर पहुंचे भगवान श्री कृष्ण ने मौजूद कालिया नाग का मान मर्दन किया। घाटों के चारों तरफ दर्शकों की भारी भीड़ ने गगन भेदी जयकारे लगाए।सरोवर से शुरू हुई शोभायात्रा कानपुर रोड,मुख्य चौराहा,मूसानगर रोड, नगर पालिका रोड होते हुए देर रात सदर बाजार पहुंची। शोभायात्रा में ट्रैक्टरों पर सजी करीब दो दर्जन झांकियां शामिल रहीं जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र को दर्शाया गया,शोभायात्रा में बैंड बाजा और ढोल की धुनों पर युवकों की टोलियां नाचते थिरकते चल रही थी,शोभायात्रा के साथ चल रहे छोटे बच्चों के साथ मनसुखा अभिनेता दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के चलते मध्य रात तक कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग व मुगल रोड का यातायात अव्यवस्थित रहा। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कालिया का मान मर्दन किया था। जिसके चलते भारी पुलिस बल मंदिर परिसर और यात्रा के दौरान तैनात रहा,यात्रा के समापन के बाद हाइवे का यातायात व्यवस्थित कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here