संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी निवासी राजेंद्र प्रजापति के 21 वर्षीय पुत्र सुमित ने बुधवार रात नौ बजे ताऊ के घर की छत पर फांसी लगाकर जान दे दी।बताया गया कि युवक शाम 6 बजे अपने पिता के साथ अज्योरी स्थित कपड़ा सिलाई दुकान गया था। वहां से लौटकर वह ताऊ लच्छू के घर गया और उसी घर में जाकर फांसी लगा ली। देर रात परिजनों को जानकारी हुई हो घर के कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!सजेती थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि आत्म हत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं है। घटना की जांच की जा रही है।
