उन्नाव।महिलाओ पर जानलेवा हमला करने का वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैँ जिसमे कई महिलाओ के साथ बच्चे खून से लठपथ नजर आ रहे है वही वीडियो में वही दूसरी तरह कुछ युवक लाठी लाठी डंडे लिए हुए दिख रहे है, शोशल मीडिया पर महिलाओ और बच्चों पर हुए जानलेवा हमले के विडियो सामने आने के बाद हड़कम मच गया है। आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव के अजगैन कोतवाली के झलोतर गांव का आरोप हैँ की जहाँ गांव में रहने वाले दबँग युवकों ने जमीनी विवाद के चलते आज सुबह एक परिवार पर घर में जाकर लाठी डंडो स्वागत हमला कर दिया,हमले में हुए खुनी संघर्ष में करीब 8 लोग घ्याल हो गये, जिसमे महिलाये और बच्चे शामिल हैँ सूचना पर पहुँची पलिस ने घ्यालो को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहाँ से एक घायल नेहा को जिला अस्पताल में रिफर किया हैँ. वहु मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाही की बात कर रही हैँ, घटना को लेकर पुरानी जमीनी विवाद के बात खुल कर आयी है जिसके बाद आज सुबह एक पक्ष ने सुबह दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था गांव के लोग के बीच बचाव के बाद बड़ी घटना होनेसे रुकी दोने पक्ष मुस्लिम समाज के हैँ।