उन्नाव।रोटरी क्लब सिटी द्वारा रो डा अखिलेश सिंह के मुस्कान हॉस्पिटल उन्नाव में वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया,जिसमें 48 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन हसनगंज विधायक माननीय बृजेश रावत द्वारा किया गया, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। कुल 48 यूनिट रक्त एकत्र किया गया,
रोटेरियन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
आज के कार्यक्रम में निम्नलिखित महादानियों ने रक्त दान किया।
रो राजीव भारती, रो विशाल चंद्र गुप्ता,रो डा अनुराग अग्रवाल, रो आनंद आहूजा,रो पवन निगम,रो मयूर गुप्ता, रो धीरेन्द्र प्रताप सिंह,हरमीत भाटिया,रोमा भाटिया ,रो जसमीत सिंह,समता गुप्ता,रो विक्रम जैन,वर्णिका जैन,गरिमा अग्रवाल,रो मनीष सिंह,रो अमित आनंद,अंजू शुक्ला,पंकज निगम,यतींद्र सिंह, रो दिनेश आहूजा,रो नीरज तनेजा, अजीत प्रताप सिंह, नेहा कश्यप, अनुज त्रिपाठी,कृतिका मिश्रा, मनीष शुक्ला,इशिका सिंह, मयंक तिवारी,संदीप निगम, प्रशांत श्रीवास्तवा,दीपाली,राहुल राय,कुलदीप सोनी,रो डा नितिन चौधरी,नीरज तनेजा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे।