चकबंदी अधिकारियों ने जन चौपाल का किया आयोजन

0
60

उन्नाव।चकबंदी आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम अतरधनी और डड़िया सुनौरा में चकबंदी अधिकारियों द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उप संचालक चकबंदी ने चकबंदी कर्मियों से सभी शिकायतों और वादों का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।

उप संचालक चकबंदी उन्नाव डॉ सुरेश सागर की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल में किसानों ने चकबंदी से संबंधित तमाम मुकदमे अरसे से लंबित पड़े होने का मुद्दा जोरदारी से उठाया। इसके अलावा किसानों द्वारा चकबंदी कर्मियों पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली का भी आरोप लगाया। इस पर उप संचालक चकबंदी ने चकबंदी कर्मियों को सभी शिकायती पत्र और मुकदमे जल्द निस्तारित कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने का शख्त निर्देश दिया। चौपाल में चकबंदी अधिकारी बांगरमऊ राजेश कुमार व सहायक चकबंदी अधिकारी मुस्तफाबाद शकील अहमद , चकबंदी कर्ता गोपाल शर्मा एवं राजीव सिंह व विनय कुमार यादव लेखपाल सहित महेंद्र कुमार प्रधान, सावित्री प्रधान, फ़ख़रुद्दीन, महेश, भीमसेन व इलियास आदि किसान शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here