लंका विजय के बाद लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,घाटमपुर बना अयोध्या धाम,पुष्पक विमान के पहुंचते ही जय श्री राम के जयकारों की हुए गूंज, भरत विलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक

0
31
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर स्थित गांधी विद्या पीठ इंटर कॉलेज रविवार रात कार्यक्रम के शुभारंभ पर्णकुटी में प्रभु राम की खड़ाऊं रखकर पूजन कर रहे भरत द्वारा 14 वर्ष की अवधि पूरी होने के चलते उनकी व्याकुलता से होती है। प्रभु श्री राम के लौटने का कोई समाचार न मिलने से विश्वत भरत विलाप करते हैं। भरत के भावपूर्ण विलाप को देख दर्शक भाव विभोर हो गए साथ ही महिला दर्शक आंखों के आंसू पोंछती नजर आईं,तभी ब्राह्माण वेशधारी हनुमान वहां प्रकट होकर प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ आगमन की सूचना देते हैं। तभी अयोध्या में स्वागत की तैयारियां शुरू हो जाती हैं,और प्रभु श्री राम के आगमन की सूचना गुरु वशिष्ठ सहित नगर वासियों को भी दी जाती हैं। उधर, पुष्पक विमान से भगवान श्री राम माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचते हैं, जहां भरत भईया शत्रुघ्न माता कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र एवं नगर वासियों के साथ भावपूर्ण उनका स्वागत करते हैं। खचाखच भरे मैदान में दर्शकों द्वारा गगनभेदी जयकारों के बीच प्रभु के स्वागत के बाद उनके राज तिलक का कार्यक्रम संपन्न होता हुआ!भरत विलाप कार्यक्रम में पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने यहां पर मौजूद लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम व भरत के जीवन चरित्र से सीख लेने के साथ अपने जीवन में भी उतारने की अपील की उन्होंने कहा कि राम व भरत का प्रेम भारतीय संस्कृति में आपस में मिल जुल कर रहने एवं त्याग व समर्पण का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। हम सबको इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की आरती उतार माल्यार्पण किया।भरत मिलाप कार्यक्रम में पुष्पक विमान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा गत वर्षों की भांति दशहरे के दूसरे दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा मैदान के दक्षिणी छोर पर स्थित दो मंजिली बिल्डिंग की छत के सहारे लोहे का तार बांध कर मैदान के दूसरे छोर पर खड़े पेड़ पर बढ़ाते है। आयोजित कार्यक्रम भी आयोजकों ने उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए तार के सहारे ही खटोले की शक्ल में बने पुष्पक विमान को मैदान में उत्तारा और उसमें सवार राम लक्ष्मण और सीता को मैदान के बीच में बनाए गए प्लेटफार्म पर उतरे। जहां पर मौजूद भरत, शत्रुघ्न और माताओं ने गुरुओं और अयोध्या वासियों के साथ प्रभु राम, लक्ष्मण व सीता का स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचने वाले दर्शक पुष्पक विमान से ही राम लक्ष्मण सीता को उतरते हुए देखने के लिए मैदान में पहुंचते हैं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here