पच्चीस हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त सहयोगी सदस्य के साथ गिरफ्तार

0
65
Oplus_131072

फतेहपुर।जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के सरगना/ पच्चीस हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त सहयोगी सदस्य के साथ गिरफ्तार व कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व कूटरचित दस्तावेज व स्कार्पियो वाहन बरामद।

पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 06/2024 धारा 406, 420, 507, 467, 468, 471 व 120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में घटना के मास्टर माइंड इनामिया वांछित अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान को सहयोगी सदस्य/ अभियुक्त हरीश सहित जिला कारागर में निरूद्ध गिरोह की सदस्या गरिमा सिंह से मिलाई हेतु आने की प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये पीछा कर थाना औंग गेट हाइवे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 14.10.2024 समय 13.30 बजे थाना औंग गेट के सामने हाइवे मार्ग (NH-02)

*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण –*
1. अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी नयादरगंज महेन्द्र डेरी वाली गली थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर (नोएडा) उ0प्र0 ।
2. हरीश पुत्र रणवीर सिंह निवासी शाहपुर खुर्द थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर (नोएडा) उ0प्र0 ।

*बरामदगी का विवरण-* अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान
1. 5510 रूपया कैश
2. एण्ड्रायड मोबाइल फोन (रेडमी)- 01 अदद
3. एप्पल आईफोन – 01 अदद
4. कीपैड मोबाइल फोन (PEACE कम्पनी) – 02 अदद
5. SBI GLOBAL CARD (CHAMPAT LAL)- 01 अदद
6. HDFC बैंक मनी बैक डेबिट कार्ड – 01 अदद
7. BOB डेबिट कार्ड AMIT SHARMA – 01 अदद
8. BOI CLASSIC DEBIT + PREPAID CARD अमित शर्मा – 01 अदद
9. SBI वित्तीय समावेशन कार्ड ABHISHAKE – 01 अदद
10. PNB RUPAY CARD GARIMA – 01 अदद
11. केनरा बैंक RUPAY CARD AMIT SHARMA – 01 अदद
12. कूटरचित आधार कार्ड विक्रान्त प्रधान – 01 अदद
13. आधार कार्ड अमित शर्मा – 01 अदद
14. आधार कार्ड अभियुक्ता गरिमा – 01 अदद
15. पैन कार्ड अमित शर्मा – 01 अदद
16. भारतीय स्टेट बैंक ब्लैंक चेक संख्या Mr. Laxman Singh – 01 अदद
17. ब्लैंक चेक बैंक आफ बड़ौदा GOPAL KUMAR – 01 अदद
18. बिना नम्बर प्लेट स्कार्पियो गाड़ी रंग काली – 01 अदद

*बरामदगी का विवरण-* अभियुक्त हरीश
1. 930 रूपया कैश
2. एण्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड4 – 01 अदद
3. कूटरचित आधार कार्ड अभिषाक की छाया प्रति – 01 वर्क

*महत्वपूर्ण तथ्य-*
1. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान साइबर गिरोह का मास्टरमाइंड / सरगना है।
2. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान के गिरोह के दो सदस्य क्रमशः विशाल शर्मा व गरिमा सिंह पूर्व में गिरफ्तार होकर जिला कारागार में निरूद्ध है।
3. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है तथा जनपदीय स्तर पर अभियुक्त के विरूद्ध 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
4. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ नगर, अलीगढ़ एवं फतेहपुर में साइबर अपराध सहित अन्य अपराधिक अभियोग पंजीकृत है।
5. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान सह-अभियुक्तो के साथ मिलकर वादी मुकदमा के बैंक खाते पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मोबाइल नम्बर लिंक कराते हुये चेक बुक व एटीएम प्राप्त करने तथा यूपीआई लिंक कर ट्रांजेक्शन किया गया है।
6. इस गिरोह द्वारा इन्श्योरेन्स पालिसी व बैंक खातों में कूटरचित व फर्जी दस्तावेज के माध्यम से नामिनी बनकर उनके मोबाइल नम्बर की डुप्लीकेट सिम, टीएम चेकबुक आदि प्राप्त कर खाते में बची हुई रकम को ट्रांसफर कर लिया जाता है।
7. गिरोह के मास्टरमाइंड अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान एवं सदस्य/ अभियुक्ता गरिमा सिंह जनपद हापुड़ नगर से वर्ष 2023 में साइबर अपराध में जेल जा चुके है।
8. अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान एवं सह अभियुक्तो के बैंक खातों पर एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न जनपद/ प्रान्तो से शिकायत दर्ज है।

 

 

*आपराधिक इतिहास –* अभियुक्त अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान
1. मु0अ0सं0 06/2024 धारा 420, 406, 507, 467, 468, 471, 120 बी भादवि व 66 डी आई०टी०एक्ट, साइबर क्राइम थाना, जनपद फतेहपुर उ0प्र0 ।
2. मु0अ0सं0 579/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ उ0प्र0 ।
3. मु0अ0सं0 1852/2023 धारा 494, 506, 120बी भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उ0प्र0
4. मु0अ0सं0 334/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बादलपुर जनपद गौतबुद्धनगर उ0प्र0 ।
5. मु0अ0सं0 588/2024 धारा 420, 383 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़।

*आपराधिक इतिहास –* अभियुक्त हरीश
1. मु0अ0सं0 06/2024 धारा 420, 406, 507, 467, 468, 471, 120 बी भादवि व 66 डी आई०टी०एक्ट, साइबर क्राइम थाना, जनपद फतेहपुर उ0प्र0 ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर ।
2. उ0नि0 रणधीर सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर ।
3. का0 प्रवीन सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर ।
4. का0 अजय कुमार, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर ।
5. का0 अरूण कुमार, साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर ।
6. प्रभारी निरीक्षक श्री रमाशंकर सरोज थाना कल्यानपुर मय टीम।
7. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार थाना औंग मय टीम।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here