उन्नाव।आज सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों ने ज़िलाधिकारी संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
शहर के बीच आई०बी०पी चौराहे से स्टेशन जाने वाले मार्ग में ज़िला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों पट्टी पर एक प्लेटफ़ार्म बनाते हुये ई वेण्डिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण वहाँ के व्यापारियों के लिए बड़ी दिक़्क़त को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी समस्या व्यापार मण्डल ज़िला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी को बताते हुए इस वेण्डिंग जोन का विरोध जताया जिसको संज्ञान में लेते हुए ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि किसी के दुकानों के सामने किसी भी स्तर पर आने जाने वाले मार्ग को बाधित नहीं किया जा सकता नगर पालिका प्रशासन द्वारा ई वेण्डिंग जोन के नाम पर सड़क पर ठेलों को लगवाकर कब्जा करना अवैध वो चाहे कोई आम नागरिक हो या प्रशासन द्वारा किसी को इस तरह का कब्जा करने का अधिकार नहीं है और इसके साथ साथ अध्यक्ष ने कहा कि बन रहे मॉडल स्टेशन का एक मात्र चौड़ा मार्ग है जिससे यात्री स्टेशन तक अपने वाहन से पहुँच सकते है नगर पालिका द्वारा इस तरह का निर्माण कराने से ये मार्ग भी जाम की भेट चढ़ जायेगा और वहाँ के व्यापारियों का सामने ठेलों का कब्जा होने से वहाँ के व्यापारियों का व्यवसाय समाप्त हो जायेगा
इस प्रकरण को ध्यान में रखकर आज व्यापार मण्डल नगर पालिका प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए ई वेण्डिंग जोन को समाप्त करो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया जिसपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आश्वाशन दिया गया कि व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होगा जल्द ही ज़िलाधिकारी को अवगत कराते हुये ई वेण्डिंग जोन को समाप्त किया जाएगा
जिस पर ज़िला महामंत्री निर्भय सिंह द्वारा कहा गया कि यदि जल्द ही कार्य को रोका न गया तो सभी व्यापारी सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने पर मजबूर होगा
इस प्रदर्शन में उपस्थिति पदाधिकारी गण ज़िला महामन्त्री कमल गुप्ता, संगठन मंत्री बब्लू गुप्ता, ज़िला मंत्री पुनीत रम्भेवाल, नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राम जी गुप्ता,अजय गुप्ता, सरदार सनी सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।