आदर्श ग्राम पंचायत में बैठक का किया गया आयोजन

0
62
Oplus_131072

उन्नाव।विकास खंड गंजमुरादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत ब्योली इस्लामाबाद को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चयनित होने पर ब्लाक द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि आज ग्रामीण गांव में ही सरकार के विभिन्न विभागो के स्टालों पर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में जो भी मूलभूत सुविधाओ की कमी है वे अब आदर्श ग्राम घोषित होने से जल्द पूरी हो जायेगी। सरकार की मंशा है कि लोगो को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले और कोई भी गरीब सरकारी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। सरकार का प्रयास है कि गांव का गरीब,किसान व मजदूर खुशहाल हो। बैठक में एडीओ पंचायत राकेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह, प्रमेश चौधरी, गुड्डू सिंह, अखिलेश सिंह व श्रवण तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here