एडिशनल एसपी दक्षिणी ने किया छात्राओं को जागरूक, मिशन शक्ति पर आयोजित हुई कार्यशाला

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।शहर के एक इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के साथ साइबर अपराध से सचेत रहने, महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों से बचाव एवं सोशल मीडिया के प्रयोग मे बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक श्रीमती संतोष कुमारी सिंह ने स्वयं और दूसरों को जागरूक कर सुरक्षित रखने के गुर बताए। कार्यशाला का बड़ा ही प्रेरक संचालन पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस सर्व उपयोगी कार्यशाला के आयोजन हेतु विद्यालय तंत्र से प्रधानाचार्या तबस्सुम नफीस ने अपर पुलिस अधीक्षक सहित पूरे विभाग के प्रति आभार जताया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here