संवाददाता,घाटमपुर।महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी थानों पर शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है इस शक्ति मोबाइल्स पर प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति की गई है! महिला अपराधों में संलिप्त पाए गए अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ दोषी व परिवारजनों पर काउंसलिंग की जाती है! मिशन शक्ति के तहत बुधवार को सजेती कस्बा के एक स्कूल में सजेती पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत स्कूल के स्टाफ सहित सभी छात्राओं को बताया कि थाना के महिला हेल्पडेस्क के रिशेप्सन में ही पीड़ित को उससे संबंधित सभी जानकारी देकर शिकायत कर्ता को टोकन भी दिया जाता है जिस पर सारी जानकारी दर्ज होती है।
महिला साइबर सेल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट व अन्य सोसल मीडिया ऐप पर साइबर स्टाकिंग एवं साइबर बुलिंग शिकायतों पर त्वरित,प्रभावी कार्यवाही होती है।महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र की जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपराध संबंधी घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न,तीन तलाक जैसे प्रकरणों का गुण वत्ता पूर्ण निस्तारण या फिर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।महिला बीट पुलिस के बारे में जानकारी देते बताया कि गांव में महिलाओं से संवाद स्थापित कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने का कार्य किया जाता है।मिशन शक्ति कक्ष के बारे बृहद जानकारी साझा करते हुए कहा कि एनजीओ,आशाबहू, आंगनवाडी,कार्यकत्री से पूर्ण संबंध स्थापित कर विभिन्न समस्याओं एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी देकर नारी मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए सभी छात्राओं को संकल्पित कर,निर्भीक ऊर्जा का प्रवाह संचारित किया! मिशन शक्ति आयोजित कार्यक्रम में थाना सजेती एसएचओ ब्रजमोहन सिंह, एस एस आई नंदू सिंह,कांस्टेबल राखी यादव, कांस्टेबल सोनू चाहर मौजूद रहे।