कानपुर। सीसामऊ विधान सभा का कायस्थ सम्मेलन सिटी क्लब में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.अरूण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार रहे। कार्यक्रम संयोजक गोपी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का इक्कीस किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। राज्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से एक पढा-लिखा सम्भ्रान्त एवं राष्ट्रवादी समाज रहा है। सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र के होने वाले चुनाव में आप सब अपना अमूल्य वोट देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाये।
कायस्थ समाज ने सीमामऊ विधान सभा में होने वाले चुनाव में कायस्थ समाज के सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं कानपुर ईंट भट्ठा एसोसिएशन सदस्यों द्वारा मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना को ईट भट्ठा कारोबारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात मंत्री ने डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने भरोसा देते हुए कहा कि निश्चित रूप से सरकार तक उनकी मांगों को पहुंचा कर शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डे,मण्डल अध्यक्ष अभिमन्यू सक्सेना,पूर्व प्रत्यासी सीसामऊ/आर्यनगर सुरेश अवस्थी, चित्रगुप्त पूजन समिति के अध्यक्ष अनूप निगम, राजेश श्रीवास्तव, डॉ.रोहित सक्सेना, पवन सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।