कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

0
39

उन्नाव।समाजवादी पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में दलित-वंचित वर्ग की प्रखर आवाज और सामाजिक न्याय के पुरोधा मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष राजेश यादव सहित ,सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी सामाजिक विचारधारा के माध्यम से मान्यवर कांशीराम जी ने दलितों और वंचितों के अधिकारों को मजबूती देकर संवैधानिक मूल्यों को नई ऊंचाई दी। उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
मान्यवर कांशीराम की मां ने उन्हें शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने मां को सम्झाया कि समाज की भलाई के लिए अपने को समर्पित कर दिया ।
उन्होंने एक पत्र परिवार को लिखा कि वह परिवारिक जीवन से दुर रहकर पुरा जीवन बहुजन समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार, हेमंत पाल, राजेश यादव उर्फ साधु ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर नरेन्द्र लोधी, मो सलमान, सुबोध त्रिपाठी, पंकज वर्मा, दिनेश लोधी, हाजी इरफान, मनीष सैनी आदि लोग रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here