उन्नाव।अब सफीपुर बार के नए अध्यक्ष रामखेलावन व महामंत्री संजीव शुक्ला होंगे।सफीपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए उनके कार्यों की सराहना की।विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सफीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई ‘राजा बेटा’ ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मेरा पिता जी अधिवक्ता थे, इसलिए मुझे तहसील से विशेष लगाव है। अधिवक्ताओं से मुझे बहुत स्नेह मिलता है।”इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने भाग लिया और नए कार्यकारिणी के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। यह कार्यक्रम अधिवक्ताओं के सामूहिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।