उन्नाव।आज अपना दल (एस )जनपद उन्नाव द्वारा दलितों पिछड़ों, शोषितों वंचितों के मसीहा एवं समाज सुधारक मान्यवर काशीराम जी की पुण्यतिथि विधानसभा बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित विधानसभा कार्यालय पर मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ मंडल के उपाध्यक्ष अमरेश पटेल उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने मान्यवर काशीराम के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला । बताया कि मान्यवर द्वारा 40 दिन तक की गई साइकिल यात्रा में दबे- कुचले लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुख दर्द को जाना तथा छुआछूत जैसे दंश को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मंच के जिला अध्यक्ष वसीरजा तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष कौशल गुप्ता, सांस्कृतिक मंच के जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल अर्कवंशी, जिला सचिव कुंवरपाल, अमन शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष शैलेंद्र कटियार, मोनू पाल, सूरज बली गौतम, आशीष गुप्ता, अर्जुन लाल गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।