संवाददाता,घाटमपुर।नगर सीमा के गांव भदरस स्थित प्राचीन भद्रकाली मंदिर को पर्यटन विभाग की ओर से 70 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण का काम आज से शुभारंभ हुआ है। मां भद्रकाली मंदिर पहुंची विधायक सरोज कुरील ने माता के दर्शन के साथ हवन-पूजन कर मंदिर परिसर में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि घाटमपुर के भदरस स्थित प्राचीन मां भद्रकाली शक्ति पीठ मंदिर को उन्होंने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर सुंदरीकरण कराने की मांग की थी, जिसपर पर्यटन विभाग ने भदरस नगर स्थित प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 70 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। विधायक ने बताया कि मंदिर परिसर में एक बड़े हॉल का निर्माण होगा जहां पर आने वाले साधु संत रुक सकेंगे। साथ ही नवरात्रि के पर्व पर मंदिर परिसर में भीड़ होने पर भक्तों को धूप में लाइन में लगना पड़ता है,जिसके लिए यहां पर टीन शेड का निर्माण किया जायेगा। साथ ही मंदिर परिसर मे इंटर लॉकिंग सहित विभिन्न कार्यों से मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंदिर परिसर में पौध रोपण का भी काम किया जाएगा।बजट से मंदिर का सुंदरीकरण होने के बाद मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कई सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान विधायक सरोज कुरील,मनीष तिवारी, मनोज भदौरिया, छोटे मुन्ना पाण्डेय, दीपू दुबे, जयनारायन यादव, दीपू द्विवेदी रामकुमार दिवेदी, अमित तिवारी, कमला कुरील, अमोल सिंह रिंकू परमार,रिंकू शुक्ला, रतन तिवारी, प्रदीप पाण्डेय सोनू,श्याम शुक्ला,रमेश सचान अरुण सचान आदि मौजूद रहे।