मित्र मंडल द्वारा भव्य जागरण का किया गया आयोजन

0
70
Oplus_131072

कानपुर। नवाबगंज स्थित विष्णुपुरी मित्र मंडल द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानपुर शहर के जाने माने सेठ एवम वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने माता रानी की आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी की सुखद भविष्य की कामना किया।विष्णुपुरी मित्र मंडल के आयोजकों ने वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल को फूलमाला और माता की चुनरी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया ।इस अवसर पर उन्होंने इस भव्य आयोजन पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया। तथा साथ ही आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इसके पश्चात सुदूर क्षेत्र से आमंत्रित जागरण कलाकारों द्वारा भजन, गणेश वंदना कर प्यारा सजा तेरा द्वार भवानी, बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरावाली मैया आदि मधुर मधुर गीतों से समा बांध दिया। जिसे सुनकर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गये। क्षेत्रवासी एवं दूर दूर से आए माता रानी के भक्तो ने भक्ति में लीन होकर भजनों पर रात्रि भर नृत्य करते हुए नजर आए।

आयोजको द्वारा बताया गया कि विगत 6 वर्षों से लगातार इसी तरह धूमधाम से विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सुदूर से आये मशहूर भजन गायक हेमंत ब्रजवासी ने एक से बढ़कर एक माता के भजन गाकर लोगो को मंघमुक्त कर दिया। जागरण कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने हृदय से समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सलिल विश्नोई,कोऑपरेटिव स्टेट चेयरमैन विजय कपूर,दीपू पांडे,शिवांग मिश्रा,समाजसेवी अंश चंदेल आदि भाजपा के पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here