मियाँगंज ।कस्बा मियाँगंज सफीपुर रोड स्थित करीमिया फर्नीचर सोफा हॉउस का सुभारम्भ प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा,चेयरमैन हैदराबाद ब्रज किशोर वर्मा बाबू जी,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी ने फीता काटकर किया व करीमिया फर्नीचर के संचालक जुनेद सुल्तानी को मुबारकबाद देते हुवे कहा अच्छे और किफायती दाम में फर्नीचर यही उपलब्ध होंगे ये खुशी की बात है जुनेद सुल्तानी व कुरेश सुल्तानी ने सभी का इस्तकबाल किया इस अवसर पर नाज आलम अंसारी ठेकेदार,बाबा द ढ़ाबा के संचालक ज़ैद रहमान सफ़वी,अजीम रहमान सफ़वी,आशुतोष सिंह आशीष,समाजसेवी शीबू अहमद,फय्याज मास्टर,हाफिज वस्सी,मो० असद अंसारी,डॉ इंद्रजीत,चाँद तारा अंसारी,अनस बेचैन,जालेनूर,जखीरे,फय्याज अंसारी,गुलशाद अंसारी फर्नीचर,विजय स्वरूप,करन स्वरूप सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें ।