शहर के मार्गो और चौराहों पर लगी होल्डिंग हादसे का दे रही है संकेत,शहर में लगी होल्डिंग से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसाहोल्डिंग के ठेकेदार नगर पालिका को चंद पैसे देकर लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़,

0
27
Oplus_131072

उन्नाव।शहर में फैली चारों तरफ बिक्री होल्डिंग कहीं ना कहीं एक हादसे का संकेत दे रही है।कहीं ना कहीं मानकों के विपरीत प्रिंटिंग प्रेस और नगर पालिका की मिली भगत से उन्नाव शहर हो या फिर किसी भी मुख्य मार्ग के इर्द-गिर्द चौराहों के आमने-सामने और कहीं ना कहीं बिल्डिंगों के ऊपर बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई जा रही हैं इन होल्डिंगो से कभी भी हादसों के शिकार बन सकते हैं राहगीर आम जनमानस और यहां के स्थानीय निवासी। लेकिन होल्डिंग लगवाने वाले प्रिंटिंग प्रेस के ठेकेदार पूरी तरह से मनको की धज्जियां उड़ाई हुई उनको जरा भी आम जनमानस स्थानी लोगों की परवाह नहीं है उनको तो सिर्फ पैसों से मतलब है। यही लगी हुई होल्डिंग गवाही दे रही हैं की कभी भी गिर कर आम जनमानस को मौत के घाट उतार सकती है। सूत्रों के हवाले से पता चला है वैष्णो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक एक बड़े पैमाने पर नगर पालिका में चंद रुपए देकर होल्डिंग लगवाने का कार्य करते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता है कि शहर में लगे यूनिपोल और बड़ी-बड़ी होल्डिंगो से क्या हो सकता है अगर यह होल्डिंग या फिर यूनीपोल किसी वाहन या पैदल चल रहे व्यक्ति के ऊपर गिर गए तो उसका क्या हाल होगा। शहर में कई प्रिंटिंग प्रेस के ठेकेदार होल्डिंग लगवाने का कार्य करते हैं। उन्नाव के शासन प्रशासन शहर में लगे होल्डिंग को क्यों नजर अंदाज करते हैं क्या जिले के आला अधिकारी एक बड़े हादसे के इंतजार में है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here