महिला का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, 6 साल पहले हुआ था विवाह

0
32
Oplus_131072

उन्नाव।अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कंधई खेड़ा गांव में रहने वाली एक महिला का घर के अंदर फांसी के फंदे से शव लटकता मिला। परिजनों ने शव देखा तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतार कर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल की है। बता दे की अनुसार कंधई खेड़ा निवासी सतीश की बेटी रिंकी का गणेश के साथ छह साल पहले विवाह हुआ था। मंगलवार को रिंकी का शव फांसी के फंदे से घर के अंदर कमरे में लटकता मिला। परिजनों ने फंदे से शव लटकता देख तो परिवार में कोहराम मच गया। थोड़ी देर बाद ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की जानकारी अजगैन थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रिंकी जो शादी के छह साल बाद एक 5 वर्षीय बेटे की मां थीं, अपने पति गणेश के साथ रहती थीं। पति गणेश दिल्ली में गाड़ी का काम करता हैं और घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। मृतका रिंकी घर में अकेली थीं जब उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। रिंकी के परिवार वाले इस घटना को आत्महत्या मान रहे हैं लेकिन इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि रिंकी काफी मिलनसार और खुशमिजाज थीं। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में रिंकी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। गणेश ने कहा “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा । रिंकी हमेशा खुश रहती थीं।” पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, रिंकी ने किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, जिससे यह स्पष हो सके कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here