फतेहपुर।सदर तहसील क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर में आज एसडीएम सदर, सीओ थरियांव व थानाध्यक्ष थरियांव की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान दुकान में खामियां ही खामियां मिलीं। एसडीएम ने लाइसेंस धारक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।देशी शराब की दुकान में छापेमारी करते एसडीएम व सीओ।जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीएम फतेहपुर, सीओ थरियांव व थानाध्यक्ष थरियांव की संयुक्त टीम ने जयसिंहपुर गांव में संचालित देशी शराब की दुकान में छापामारी किया। दुकान का संचालन मानकविहीन मिला। उन्होंने दुकान संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Home प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन एसडीएम ने देशी शराब की दुकान में की छापेमारी मानकविहीन संचालन मिलने...