संवाददाता,घाटमपुर।नवरात्रि के चतुर्थ स्वरूप मां कुष्मांडा देवी मंदिर में रविवार की शाम को दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ,अपनी आशा भक्ति लिए मंदिर पहुंचे भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ सूरज ढलते ही एक साथ हजारों की संख्या में प्रज्वलित दीप लाखों की संख्या में पहुंचते ही दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमग जगमग होता रहा। नगर के के साथ दूर-दराज के गांवों कस्बों से आए भक्तों ने भी मां के दरबार में प्रसाद चढ़ा कर मनौतियां मानी। दीप दान देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। जिसके चलते मंदिर में एसीपी रंजीत कुमार व इंस्पेक्टर धनंजय पांडे के नेतृत्व में भारी पुलिस बल रहा तैनात,सुरक्षा के मद्देनजर पांच घंटे रूट डायवर्ट रहा। वरिष्ठ अध्यापक राम नारायण अवस्थी जी बताते हैं कि नवरात्र पर्व की चतुर्थी तिथि का यह आयोजन बीते कई वर्षों से लगातार जारी है। मंदिर परिषर में स्थित तालाब, परिक्रमा मार्ग, यज्ञशाला और मुख्यद्वार पर की गई बिजली की झालरों की विशेष सजावट मंदिर परिसर में आए हुए भक्तों के मन को मोह रही थी विशेष झालरों से मंदिर परिसर की सजावट से अलंकृत छटा बिखरी दिखी दीपदान कार्यक्रम में
युवक,युवतियां,बच्चे, वृद्ध,महिला पुरुष उत्साह के साथ शामिल हुए! इस दौरान मंदिर परिसर पहुंचे कानपुर एडीएम ने दीप प्रज्वलित करके दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया!
जिसके बाद उन्होंने यहां का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ.महेंद्र कुमार ने आए हुए भक्तों का स्वागत किया घाटमपुर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डा.महेन्द्र कुमार ने बताया कि माता कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित दीपदान पर्व में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए। समय समय पर माइक के जरिए अपील कर भक्तों को दिशा-निर्देश दिए जा रह रहे थे! मेले में खोया पाया केंद्र बनाया गया मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में दीप दान कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर सागर हाईवे मार्ग पर घाटमपुर नगर में शाम 4 बजे से शाम 9 बजे तक रूट डायवर्ट रहा है। दीप दान कार्यक्रम के बाद हाईवे का यातायात बहाल कर दिया गया। कार्यक्रम के बीच में जाम लगने से भारी वाहनों को नगर से गुजारा गया जितनी देर भारी वाहन गुजरे उतनी देर तक पुलिसबल हाइवे पर यातायात की समुचित व्यवस्था में तैनात रहा।