कानपुर। गुमटी 5 स्थित कानपुर डेंटल सेंटर कंप्लीट डेंटल केयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगल कुमार मीता के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर कई लोगों की दांतों की जांच नि:शुल्क की गई।
सेंटर के प्रमुख डॉ.शास्वत मिश्रा ने कहा कि दांत शरीर का एक प्रमुख हिस्सा है जो न सिर्फ सौंदर्य के लिए आवश्यक है, बल्कि खाद्य पदार्थों को सही रूप से चबाने के लिए भी आवश्यक है।
डॉ.शास्वत ने यह भी कहा कि शरीर में कीटाणु का प्रमुख प्रवेश स्थल भी मुख से है तथा दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम दांतों की सफाई के लिए ब्रश करने की तकनीक में सुधार लाएं तो बिना मसूढ़ों को नुकसान किए सफाई बेहतर हो सकती है।
इस अवसर पर दीपक मिश्रा,मनीषा मिश्रा,अमित पोल,शेकर चंद राय,आलोक सिंह,संतोष मिश्रा,मनीष मिश्रा,मनीष पांडेय,अभय नाथ सिंह,सुरेश सचान,गोपाल शर्मा आदि लोग रहे।