माँ चंद्र घंटा की कथा सुन,मंत्र मुग्ध हो उठे भक्तों ने माँ के चरणों में लगाई हाजिरी!

0
45
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा पूजा कमेटी अमौली द्वारा आयोजित नवदश दुर्गापूजा एवं माँ भगवती का भव्य श्रंगार कार्यक्रम में आज देवी माहत्म्य के तहत आचार्य सुरेंद्र शास्त्री देवी के प्राकट्य से लेकर मां चंद्रघंटा की कथा सुनाई और बताया कि किस प्रकार महिषासुर के आतंक पीड़ित देवी एवं देवताओं ने भगवान विष्णु,भगवान ब्रह्मा, तथा भगवान शिव से आराधना की और कहा कि हमारी पीड़ा को समाप्त करने का उपाय करिए प्रभु।इस बात से उत्पन्न क्रोध के चलते त्रिदेवों के मुख से जो ऊर्जा उत्पन्न हुई उससे एक देवी का जन्म हुआ जिन्हें देवों के देव भगवान महादेव ने त्रिशूल,भगवान विष्णु ने अपना चक्र और इसी तरह समस्त देवी एवं देवताओं ने अपनी अपनी शक्तियां और अस्त्र मां के इस स्वरूप को सौंप दिए,वही देवराज इंद्र ने मां को अपनी ओर से एक घंटा अर्पित किया। इसके पश्चात मां ने महिषासुर का वध कर दिया। मां का यह रूप निर्भीकता पराक्रम एवं साहस का प्रतीक है इनकी आराधना से भक्तों में आत्मविश्वास बढ़ता है कथा के समापन के पश्चात यजमान अखिलेश ओमर एवं अंजना ओमर के साथ हजारों के भक्त समुदाय ने मां दुर्गा तथा दरबारी देवी एवं देवताओं का पूजन अर्चन कर आरती में हिस्सा लिया।संस्था के मंत्री एवम संचालक शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने उपस्थित आमजनमानस तथा अतिथियों का आभार जताया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,बृजेंद्र तिवारी,रवि ओमर,प्रकाश चंद्र बन्टू सोनकर, मुकेश ओमर,बी.डी.सिंह,राजाराम ओमर,अखिलेशओमर, आर्यकुमार पांडेय,शुभम ठाकरे,कुलदीप तिवारी,अरुण कुमार मिश्रा,सतीश वर्मा,रीसू ओमर,दीपक ओमर,ऋषभ ओमर,अभिषेक राठौर,पवन सोनकर,रजत प्रताप सिंह, हिमांशु ओमर,शुभम कुमार पांडेय,शिखा ओमर,शुभा मिश्रा,आरती त्रिवेदी,रानी पांडेय,ज्योति तिवारी,शिवा गुप्ता, रिभु मिश्रा, ऋषभ ओमर,सौम्य ओमर,यश ओमर के साथ हजारों भक्त उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here