संवाददाता,घाटमपुर।शनिवार तहसील दिवस में एक वृद्ध महिला लेखपाल को पीटते हुए एसडीएम के सामने लेकर पहुंची। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। महिला का आरोप है, कि लेखपाल ने वृद्धा से 2000 रुपए जमीन नापने व वरासत के नाम पर लिए थे। लेखपाल ने काम नहीं किया तो महिला ने रुपए वापस मांगे तो,लेखपाल वृद्ध महिला को धमकाने लगा,जिसपर महिला ने लेखपाल को थप्पड़ों से पीटा! सजेती थाना क्षेत्र गांव अमौली निवासी 55 वर्षीय वृद्ध सुशीला देवी ने घाटमपुर तहसील दिवस में लेखपाल सीताराम को पीटते हुए एसडीएम के सामने लेकर पहुंची। तभी तहसील में मौजूद लोगों ने महिला द्वारा लेखपाल को पीटने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। वृद्धा ने एसडीएम को बताया कि लेखपाल सीताराम ने 2000 रुपए जमीन की नाप व वरासत करने के नाम पर लिए थे इसके बाद से लेखपाल सीताराम उसका काम न करके तर्क देने लगा तो वृद्धा ने लेखपाल से रुपए मांगे तो वह उसे धमकाने लगा। बोला तुमसे लिए हुए रुपए नहीं दूंगा मेरा क्या कर लोगी इस बात से गुस्साई वृद्धा ने तहसील में ही लेखपाल की पिटाई शुरू कर दी वृद्धा लेखपाल का हाथ पकड़ कर पीटते हुए एसडीएम के सामने लेकर पहुंची।लेखपाल के मामले में जांच के आदेश दिए हैं जांच रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि महिला ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धा को लेखपाल को इस तरह से पीटना नहीं चाहिए,लेखपाल ने रुपए लिए थे,तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए थी। लेखपाल पर कार्रवाई की जाती। इस तरह से सरकारी कर्मचारी को पीटना गलत है।
देखे वीडियो।