जय जवान जय किसान नारो के साथ चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान के नारे के साथ उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। उपरोक्त महापुरुषों के जीवन काल के तमाम संस्मरणों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए पूरी निष्ठा के साथ तत्पर रहने एवं राष्ट्र के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।

बांगरमऊ के संडीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेने की अपील की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के संदेश जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। नायब तहसीलदार दीपक गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकता, दृढ़ता और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। इसके पूर्व दोनों मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंटकर मुख्य अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। प्रबंधक रिज़वान अहमद ने बच्चों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। अंत में छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों सहित सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर रूरी स्थित श्री विशम्भर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने की। वहीं संचालन सांस्कृतिक परिषद के संयोजक अमित कुमार प्रजापति ने किया। सर्वप्रथम प्राचार्य , उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा डॉ. नलिन कुमार सिंह, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. मनीषा बाजपेई, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार, विनीत कुमार, डॉ, अनुराग रावत, डॉ. कुलदीप कुमार रावत, डॉ. दयानन्द मिश्रा, नन्हा सिंह, अनिल कुमार यादव,अनिल कुमार,योगेन्द्र सिंह व वरुण आदि उपस्थित रहे।इसी तरह गंजमुरादाबाद नगर पंचायत कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपस्थित लोगों ने दोनों महान विभूतियों के योगदान एवं जीवन दर्शन पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।यहाँ सुबह 9 बजे नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष रूबी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। उसके बाद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने श्रमदान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई भी की तथा पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष रूबी के साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद कामिल कुरेशी, सभासद फहीम अंसारी, शोएब सहित सभी कार्यालय कर्मचारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।इसी तरह नगर पंचायत कार्यालय फतेहपुर चौरासी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों महान विभूतियों के योगदान एवं जीवन दर्शन पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष मिथलेश जैसवाल द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। उसके बाद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलना चाहिए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने श्रमदान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई भी की तथा पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत सभासद राधेश्याम बाजपेई, पवन पाण्डेय, मो आरिफ के अलावा कार्यालय लिपिक प्रियंका शुक्ला, कृष्ण पाल, शिवम् गुप्ता, बिनीत बाजपेई, आशुतोष त्रिपाठी, अंकित पाण्डेय, राम बालक आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here