संवाददाता चकेरी,कानपुर। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर के समापन पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NH2),PNC, skailork intrfa (टोल प्लाजा एजेंसी) के द्वारा सफाई अभियान एवं वृक्षा रोपण किया गया PNC त्रिवेणी संगम प्रोजेक्ट के मैनेजर देवेंद्र पाल व मांझीलगांव चौकी प्रभारी विकाश सिंह को डस्टबिन प्रदान किया गया तथा मैनेजर अजीत पांडे, कटोग्न टोल प्लाजा के मैनेजर नवीन एवं नहीं के एंबुलेंस एवं पेट्रोलिंग पार्टी की टीम को एक-एक वृक्ष मां के नाम प्रदान किया एवं चौकी की सफाई की