सरसौल,कानपुर।17 सितंबर से 2अक्टूबर2024 तक मनाई जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत उदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भदासा में , लाल बहादुर शास्त्री जी , महात्मा गांधी जी चित्र में पुष्प अर्पित करके, साफ सफाई और शपथ का कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया तत्पश्चात महाराजपुर में अंबेडकर पार्क, और अमृत सरोवर की साफ सफाई कार्यक्रम का महाआयोजन किया गया
माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से युवा मंडल द्वारा विभिन्न स्थानों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत, उदय विद्या मंदिर (भदासा)महाराजपुर में अंबेडकर पार्क और अमृत सरोवर की साफ सफाई, ग्राम प्रधान, दिनेश सिंह , सरसौल विकासखंड अध्यक्ष हिमांशु कुमार और युवा मंडल के सहयोग से चलाया गया, स्वच्छता रैली व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रैली के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया, स्वच्छता रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया, नारे , सब ने मिलकर ठाना है , एक, दो ,तीन, चार स्वच्छता की जय जय कार, सब ने मिलकर ठाना है भारत को स्वच्छ बनना है ,सरसौल विकासखंड से अध्यक्ष
हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रैली के माध्यम से सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया जिससे लोग जागरुक होकर स्वच्छता के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दे सकें,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रधानाचार्य अनिल यादव, सूरज ,रूपेश , सत्येंद्र , ऋषभ कुलदीप, सोनू, सरिता,कुलदीप,दीपाली आकांक्षा, तथा युवा मंडल के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे