हाईवे पर दही चौकी, नवाबगंज और आशाखेड़ा में भी बनेंगे पुल

0
83

उन्नाव।लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जाम और हादसे रोकने के लिए एनएचएआई तीन ब्लैक स्पॉट पर पुल बनाएगा। इंजीनियरों को सर्वे कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलों के निर्माण पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों का दावा है कि तीनों पुल बनने के बाद इस हाईवे पर यातायात सुगम और सुरक्षित होगा।

जाजमऊ से लखनऊ सीमा तक 85 किलोमीटर लंबे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हादसों वाले चार स्थान चिह्नित किए गए थे। इनमें गदनखेड़ा चौराहा, दही चौकी तिराहा, नवाबगंज और आशाखेड़ा तिराहा शामिल हैं। एनएचएआई ने लखनऊ-कानपुर हाईवे को उन्नाव-रायबरेली हाईवे से जोड़ने वाले गदनखेड़ा चौराहे पर पुल बना दिया है। अब बाकी बचे तीन स्थानों पर दुर्घटना और जाम को देखते हुए पुल बनाने की तैयारी शुरू की है।
एनएचएआई ने दही चौकी तिराहा (पुरवा मोड़), नवाबगंज कस्बा में सीएचसी के पास तिराहे पर और सोहरामऊ क्षेत्र के आशाखेड़ा में पुल बनाने के लिए मंजूरी दी है। इसके लिए इंजीनियरों की टीम को सर्वे करके जल्द रिपोर्ट और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) देने के निर्देश दिए हैं।
सौरभ चौरसिया, पीडी, एनएचएआई ने बताया इंजीनियरों को सर्वे करने और पुलों की डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है। डीपीआर बनने के बाद उसे मुख्यालय भेजा जाएगा। प्रयास है कि दो महीने में प्रक्रिया पूरी करके पुलों को बनाने की शुरुआत कर दी जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here