राजेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष गोंडा के ऊपर हुए हमले की घोर निन्दा की गयी।

0
30

उन्नाव।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चन्देल गुट )के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमे राजेश पाण्डेय,जिलाध्यक्ष गोंडा के ऊपर हुए हमले की घोर निन्दा की गयी। जिला मंत्री राम शंकर ने कहा कि जब तक जिला अध्यक्ष गोंडा राजेश पाण्डेय के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार नही किया जाता, तब तक संगठन चुपचाप बैठने वाला नही है।

प्रदेशीय मंत्री रमाशंकर मिश्र(मुन्ना)ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि संगठन इसे कतई बर्दाश्त नही करेगा ।सह -संयोजक ,संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल (छुन्ना)ने घटना की कठोर निन्दा करते हुए कहा कि राजेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष गोंडा के ऊपर हुए हमले के हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए।
बैठक में शामिल कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, आय -व्यय निरीक्षक सूर्य कान्त तिवारी, संगठन मंत्री विनोद अवस्थी, पूर्व जिला मंत्री रमेश कुमार गौतम, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, उमेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र विक्रम सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, मदनमोहन शुक्ल, सुजीत कुमार सिंह, निखिल त्रिवेदी, विमल अवस्थी आदि समेत मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र गुप्ता ने घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here