उन्नाव।पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को एक कार से 09 किलोग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।शाम को थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भौनी खेड़ा नहर के किनारे बह्द ग्राम ललऊखेड़ा के पास से एक स्विफ्ट कार से 09 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्तगण 01. प्रेमप्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी नि0 आलूवा मई थाना मानीकपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष 02. बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह पुत्र राज प्रताप सिंह नि0 करमचन्द्र पुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 30 वर्ष गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0693/24 धारा- 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
01. प्रेमप्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी नि0 आलूवा मई थाना मानीकपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष
02. बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह पुत्र राज प्रताप सिंह नि0 करमचन्द्र पुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 30 वर्ष
*बरामदगी-* 1– कुल 09 किलोग्राम नाजायज गांजा
2—स्विफ्ट गाड़ी सं0 UP 70 GI 0035 को धारा 207 MV ACT में सीज