उन्नाव।मेडिकल के आड़ में चल रहे है अवैध क्लिनिक अवैध क्लीनिक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मौन आखिर क्यों
सफीपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे है मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध क्लीनिक। विक्की मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भर्ती करके मरीज के जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़।
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर कई मरीज भर्ती पाएं गए।
पत्रकारों की टीम द्वारा सफीपुर स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक राजेश वर्मा से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि यह शिकायत नोडल सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र सिंह को शिकायत करिए उसके बाद जब सीएमओ से शिकायत की गई तो डॉक्टर नरेंद्र सिंह नोडल किसी प्रकार की कार्रवाई न करते हुए कहा। सीएम पोर्टल पर शिकायत करो, आखिर क्या वजह है की स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने हुए नजर आ रहे हैं। कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अवैध क्लीनिक संचालक के मिली भगत की बु नजर आ रही है।
अब देखना यह होगा कि ख़बर चलने पर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे अवैध विक्की मेडिकल स्टोर पर कोई कार्यवाही होती है या फिर मिठाई खिलाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।