स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

0
31
Oplus_131072

उन्नाव।इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ में प्राचार्य प्रो सदानंद राय के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी तथा मिशन शक्ति संयोजिका सविता राजन के नेतृत्व में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शिवम, जितेंद्र, गोविंद, शिव प्रकाश, आयुष, सौरभ, अश्वनी, अखिल, साहिल, नैंसी, काजल, उमा, वर्षा, पारुल, शगुन, जैसमीन, पारुल गुप्ता, शिल्पी, अपूर्वा, मुस्कान, महक, आदि छात्र छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा, गंदगी जानलेवा और

“नया सवेरा लायेगे, गंदगी दूर भगाएंगे” तथा “गंदगी दूर भगाओ, स्वच्छ भारत बनाओ”
नारे लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार ने नागरिकों से अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा गंदा पानी एकत्र न होने देने की अपील की। अभियान में धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ सविता राजन, डॉ किरन व डॉ अभय राजपूत प्राध्यापकों ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के डॉ दिग्विजय नारायण, रविराज वर्मा,अभिषेक कुमार, सुमन देवी, सुनीता निरंकारी आदि शिक्षकों के अलावा संदीप कुमार अवस्थी, कन्हैयालाल, विनोद कुमार मौर्य और जितेंद्र कुमार ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here