माँ भगवती के भव्य श्रंगार की तैयारियां जोरों पर,माँ दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने घर घर जा कर किया आमन्त्रित

0
57

अमौली,फतेहपुर।नव रात्रि पर्व में अमौली कस्बे में विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी माँ दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में नवदश वा दुर्गा पूजा एवं माँ भगवती का भव्य श्रंगार के कार्यक्रम की तैयारियां जोरो से चल रही है।कमेटी के पदाधिकारी कस्बे में प्रत्येक घर घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे है। नवरात्र के प्रथम दिन से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जो नव दिन में तरह तरह के कार्यक्रम कमेटी द्वारा कराये जाते है।कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कार्यक्रमों की रूप रेखा में प्रथम दिन गुरुवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य रथ यात्रा एवं मूर्ति स्थापना,प्रतिदिन सुबह शाम माँ भगवती के चरणों में आरती शनिवार को विशाल भजनों का जवाबी मुकाबला,बुधवार को माँ भगवती का विशाल जागरण,शुक्रवार को भव्य पंचकुण्डीय यज्ञ व विशाल भंडारा एवं रात्रि जागरण,शनिवार को विशाल रंगारंग यात्रा एवं मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here