मंगनी टूटने से आहत युवती ने पी डाई हालत गंभीर रेफर

0
40
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर के एक वार्ड निवासी एक युवती की मंगनी कालपी के कसौड़ा मोहल्ला निवासी मकसूद के साथ तय हुई थी। युवती के परिजनों ने मंगनी के लिए अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। लड़के वालों के खाने पीने की व्यवस्था भी की थी। रविवार दोपहर में पहुंचे लड़के पक्ष ने अधिक दहेज की मांग कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर मंगनी तोड़कर वर पक्ष वापस लौट गए। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर युवती ने की लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आहत होकर युवती ने सोमवार दोपहर डाई पीकर जान देने की कोशिश की है। परिजन युवती को आनन फानन लेकर घाटमपुर सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजनों का आरोप है,कि अगर पुलिस पहले सुनवाई कर लेती तो उनकी बेटी की आज यह हालत नहीं होती। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मंगनी टूटने की जानकारी मिली है। वर पक्ष वाले गेस्ट हाउस से शादी करना चाहते हैं लड़की पक्ष घर से शादी करना चाहता है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। तहरीर की जांच पड़ताल करने पुलिस युवती के घर गई थी। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here