उन्नाव।दबंगों ने पड़ोसी के खेत में रोपे गए एक दर्जन से अधिक आम के पेड़ों की पौध जबरन उखाड़कर फेंक दी गई। विरोध करने पर दबंगों ने किसान पर धारदार हथियार तब्बल से जानलेवा हमले का प्रयास किया।
कोतवाली बांगरमऊ के ग्राम कलवारी निवासी किसान नरेश कुमार पुत्र नोखेलाल द्वारा उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह को सौंपी गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसने करीब एक पखवारा पूर्व अपने एक बीघा खेत में मलिहाबाद नर्सरी से कुल 14 कलमी आम के पेड़ों की पौध करीब ढाई हजार रुपए कीमत में खरीदकर रोपे थे। बीते शुक्रवार को गांव का ही दबंग राम गुलाम अपने बेटे अरुण और भतीजे शिवकुमार के साथ उसके खेत पर आ धमका और खेत में खड़े आम के पौधों को उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने पर दबंग जान से मार डालने की नीयत से धारदार हथियार तब्बल लेकर दौड़ा। पीड़ित ने एसडीएम से दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही का निर्देश दिया है।